फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाने का सुझाव अनुचित: रनौत

फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाने का सुझाव अनुचित: रनौत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 09:58 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 09:58 PM IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री-फिल्मकार कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि सेंसर बोर्ड से उन्हें फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाने का अनुरोध मिला है लेकिन यह सुझाव ‘बेहद अनुचित’ हैं और उनकी टीम इस मामले में अपने रुख पर कायम है।

ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में 13 ‘कट’ लगाने को कहा है। इस संबंध में रनौत ने एक बयान में कहा कि उनकी टीम ‘‘फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए दृढ़ है।’’

रनौत ने इस फिल्म का निर्देशन, सह-निर्माण किया है साथ ही उन्होंने इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। उन्होंने पहले आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड फिल्म की रिलीज को बाधित करने के लिए प्रमाणन में देरी कर रहा है। यह फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होनी थी।

कई मीडिया खबरों में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड की एक समिति ने फिल्म में 13 ‘कट’ लगाने का आदेश दिया है और इसे यू/ए प्रमाण पत्र जारी किया है। कहा जाता है कि इनमें एक ‘डिस्क्लेमर’ जोड़ने, कुछ संवाद और दृश्य हटाने और फिल्म में ऐतिहासिक संदर्भों की पुष्टि के लिए तथ्य प्रदान करना शामिल है।

रनौत ने कहा, ‘‘ हमें कट के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं, सुझावों का हमेशा स्वागत है लेकिन कुछ सुझाव काफी अनुचित लगते हैं… अच्छी बात यह है कि अधिकांश इतिहासकारों और समीक्षा समिति के सदस्यों ने इसे देखने के बाद इसे एक नेता के सबसे विश्वसनीय चित्रण के रूप में सराहा है।’’

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से कुछ दृश्य हटाए जाने के बाद फिल्म को प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है जैसा बोर्ड की पुनरीक्षण समिति ने सिफारिश की है।

फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के कारण इसका सेंसर बोर्ड के साथ विवाद है।

जीवनी आधारित यह फिल्म तब विवादों में आ गई जब शिरोमणि अकाली दल (शिअद) समेत कुछ सिख संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और समुदाय को गलत तरीके से पेश करने तथा ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगाया।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश