मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को लाखों मुंबईवासियों की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सफर किया और इस दौरान यात्रियों से बातचीत भी की।
वैष्णव अपराह्न 2.34 बजे दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से उपनगरीय ट्रेन में सवार हुए और 27 किलोमीटर के सफर के बाद अपराह्न 3.18 बजे भांडुप स्टेशन पर उतर गए।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक पुरस्कार समारोह के लिए मुंबई आए वैष्णव अंबरनाथ जाने वाली धीमी गति की लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी कोच में सवार हुए और भांडुप स्टेशन पर उतर गए।
एक अधिकारी ने बताया कि वैष्णव गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में एक गणेश मंडल भी जाने वाले हैं।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वैष्णव के ट्रेन सफर के दौरान उनके साथ थे।
अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने फरवरी 2022 में दो अतिरिक्त रेल लाइन के निरीक्षण के लिए मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन में सफर किया था और उस सफर के दौरान सड़क किनारे स्थित एक रेस्त्रां में ‘वडा पाव’ खाया था।
भाषा
अमित माधव
माधव