Railway Action On Obscene Dance Video : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा डांस के वीडियो देखे जाते है। आए दिन ट्रेन में डांस करते हुए भी वीडियो सोशल मीडिया पर देख जाते हैं लेकिन उनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिसमें लोग मर्यादा की हदें ही पार कर दे। हालही में एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें युवती मुंबई की लोकल ट्रेन में चलती ट्रेन के डिब्बे के अंदर भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही है।
Railway Action On Obscene Dance Video: वायरल वीडियो में काले क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने एक महिला को अपनी सीट से उठकर भोजपुरी गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है। उनके डांस मूव्स ने कोच में मौजूद सभी यात्रियों का ध्यान खींचा। वीडियो में आगे कुछ लोग बैग से अपना चेहरा छिपाते हुए भी नजर आ रहे हैं क्योंकि वे फिल्माए जाने को लेकर असहज नजर आ रहे हैं।
Now I know why railways stocks are skyrocketing pic.twitter.com/HBaExbats4
— desi mojito
(@desimojito) February 23, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की की डांस की वजह से कोच में बैठे यात्री काफी असहज महसूस कर रहे हैं। इस डांस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि रेलवे के एक्स हैंडल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने मध्य रेलवे सुरक्षा विभाग को घटना की जांच करने और जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
@RPFCR @RPF_INDIA Kindly look into the matter.
— GRP Mumbai (@grpmumbai) February 24, 2024
एक यूजर्स ने लिखा,”मुंबई की लोकल ट्रेनों के अंदर अश्लील डांस करना निश्चित रूप से अनुचित है। सार्वजनिक जगहों पर कैमरे का उपयोग किसी भी नियम का उल्लंघन करता है, भले ही यह एक सार्वजनिक स्थान हो? वहीं, एक यूजर ने लिखा कि लड़की पर भारी जुर्माना लगाने के अलावा कड़ी कार्रवाई करने की भी जरूरत है।