राहुल का ‘आरक्षण विरोधी’ चेहरा सामने आया: एकनाथ शिंदे

राहुल का 'आरक्षण विरोधी' चेहरा सामने आया: एकनाथ शिंदे

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 03:36 PM IST

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया कि अब राहुल गांधी का ‘आरक्षण विरोधी’ चेहरा सामने आ गया है और कांग्रेस नेता के विचार उनकी ‘तुच्छ’ मानसिकता’ को उजागर करते हैं।

शिंदे ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो देश के खिलाफ जहर उगलते हैं और धर्म एवं जाति के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राकांपा के गठबंधन वाली महायुति सरकार आरक्षण का पूरा समर्थन करती है।

राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।

राहुल ने वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को काफी नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है।

कांग्रेस नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं वहां जाकर देश के खिलाफ़ जहर उगलते हैं। राहुल गांधी के घटिया विचारों से देश कभी सहमत नहीं हो सकता। धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाना उनका फैशन बन चुका है। राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब दुनिया के सामने आ गया है। महायुति की सरकार आरक्षण का पूरा समर्थन करती है और जब तक वह शिवसेना के सच्चे सैनिक हैं, वह कभी आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे।’’

भाषा अविनाश नरेश

नरेश