राहुल गांधी पारिवारिक मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाबलेश्वर गए

राहुल गांधी पारिवारिक मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाबलेश्वर गए

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 01:17 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 01:17 PM IST

पुणे, 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को एक पारिवारिक मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के महाबलेश्वर गए। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता रविवार को पुणे पहुंचे और कोरेगांव पार्क क्षेत्र में स्थित एक होटल में रुके तथा सुबह अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।

कांग्रेस के सूत्र ने बताया, ‘गांधी का पुणे और महाबलेश्वर दौरा निजी है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनसे मुलाकात नहीं करने का निर्देश दिया गया है।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश