महाराष्ट्र के थिएटर में ‘पुष्पा-2’ दिखाये जाने के दौरान एक स्प्रे के कारण दर्शक परेशान

महाराष्ट्र के थिएटर में ‘पुष्पा-2’ दिखाये जाने के दौरान एक स्प्रे के कारण दर्शक परेशान

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 05:43 PM IST

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) मुंबई के बांद्रा इलाके के एक थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म दिखाये जाने के दौरान एक दर्शक ने हवा में कथित तौर पर कोई पदार्थ छिड़क दिया, जिससे कई लोगों को खांसी, उल्टी और गले में जलन जैसी परेशियां हुई तथा फिल्म को 10 से 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को गैलेक्सी थिएटर में हुई।

उन्होंने बताया, “दर्शकों ने थिएटर प्रबंधन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बांद्रा पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और शो को करीब 10 से 15 मिनट के लिए रोक दिया गया लेकिन अंदर मौजूद लोगों के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।”

बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है लेकिन घटना की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन