पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक कांच निर्माण इकाई में वाहन से उतारे जा रहे कांच के मजदूरों पर गिरने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। (4 workers died after being crushed by glass) अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कटराज इलाके के येवलेवाडी स्थित इकाई में अपराह्न करीब डेढ़ बजे घटी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें पहले सूचना मिली थी कि कटराज इलाके स्थित एक कांच निर्माण इकाई में कांच की खेप उतारते समय पांच से छह श्रमिक फंस गए हैं। अग्निशमन कर्मियों का एक दल मौके पर मौजूद था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन कर्मियों ने पांच श्रमिकों को बाहर निकाला जो घायल हो गए थे और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। (4 workers died after being crushed by glass) हालांकि, उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज किया रहा है।’’ पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है।
#UPDATE | Maharashtra: Four people died and three were injured in the incident: Pune City Police Official. https://t.co/XTUMpotqW9
— ANI (@ANI) September 29, 2024