राकांपा की पुणे इकाई ने सुनेत्रा पवार को केंद्र सरकार में मंत्री बनाने की मांग की

राकांपा की पुणे इकाई ने सुनेत्रा पवार को केंद्र सरकार में मंत्री बनाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 12:07 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 12:07 AM IST

पुणे, 10 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पुणे इकाई ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके मांग की कि पार्टी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाए और उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाए।

राकांपा पदाधिकारियों ने यहां बताया कि राकांपा की पुणे इकाई के प्रमुख दीपक मानकर द्वारा इन मांगों को लेकर लिखा गया एक पत्र अजित पवार को भेजा गया है।

मानकर द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए और पार्टी और पदाधिकारियों को मजबूती देने के लिए उन्हें (केंद्र सरकार में) एक राज्य मंत्री बनाया जाना चाहिए।’’

राकांपा ने रविवार को नरेन्द्र मोदी सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का प्रस्ताव स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उसके राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए।

सुनेत्रा पवार हाल के आम चुनाव में बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले से हार गई थीं। सुले 17वीं लोकसभा में इस सीट से सांसद थीं।

भाषा अमित शफीक

शफीक