मोदी का दौरा रद्द होने के बाद सुले ने कहा, पुणे मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री को आनलाइन करना चाहिये |

मोदी का दौरा रद्द होने के बाद सुले ने कहा, पुणे मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री को आनलाइन करना चाहिये

मोदी का दौरा रद्द होने के बाद सुले ने कहा, पुणे मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री को आनलाइन करना चाहिये

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 04:37 PM IST, Published Date : September 26, 2024/4:37 pm IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुणे मेट्रो के नए चरण का ऑनलाइन उद्घाटन करना चाहिए क्योंकि उन्होंने पहले भी ‘एक ही’ परियोजना का पांच बार उद्घाटन किया है।

मोदी का पुणे दौरा भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया गया।

पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से चूक गए। अतिथि का स्वागत करना महाराष्ट्र की संस्कृति है। मैं पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) के संज्ञान में लाना चाहती हूं कि यह छठी बार होगा जब एक ही पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा।’’

सुले ने कहा, ‘‘इसलिए मैं प्रधानमंत्री से पुणे मेट्रो का ऑनलाइन उद्घाटन करने का अनुरोध करती हूं…यह वही परियोजना है जिसका उन्होंने पहले भी पांच बार उद्घाटन किया है…इससे पुणे शहर के लोगों को मदद मिलेगी और उद्घाटन के लिए उनकी अगली यात्रा का इंतजार नहीं करना चाहिए।’’

मोदी ने परियोजना के विभिन्न चरणों का उद्घाटन करने के लिए पहले भी पुणे का दौरा किया था। बृहस्पतिवार को उन्हें सिविल कोर्ट से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो के भूमिगत मार्ग का उद्घाटन करना था।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने के लिए हाल ही में की गई यात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘‘अजीब और दिलचस्प है कि उनका एकमात्र जुनून शहर की सेवा करना नहीं बल्कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को खत्म करना और रोकना है।’’

सुले ने इस ‘संयोग’ का उल्लेख किया कि शरद पवार को पांच साल पहले इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस भेजा गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘और पांच साल बाद, वे चुनाव के लिए आते हैं और लगातार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को निशाना बना रहे हैं। भाजपा में कोई प्रतिभा नहीं है, इसलिए वे अन्य दलों से नेताओं को आयात कर रहे हैं।’’

मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाल की अमेरिका यात्राओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं और इसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रखी थी, जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)