पुणे, 14 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पुणे शहर के बाहरी इलाके में 21 वर्षीय महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
महिला के साथ तीन अक्टूबर की रात को बोपदेव घाट क्षेत्र में तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। वह वहां अपने एक पुरुष मित्र के साथ घूमने गई थी।
इसे लेकर अबतक इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘हमने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है।’
शिकायत के अनुसार, घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के पुरुष मित्र की भी पिटाई की थी।
पुलिस ने अपराधियों के बारे में सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
भाषा शुभम रंजन
रंजन