पुणे : Pune Porsche Car Accident Case: बीते शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार हादसे में दो लोगों को रौंदने के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बिल्डर पिता को पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पहले विशाल अग्रवाल को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन आई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग के पिता के साथ पुलिस ने नाबालिग को शराब परोसने वाले बार के मैनेजर और मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब पुणे कार एक्सीडेंट के नाबालिग आरोपी की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस ने कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है।
यह भी पढ़ें : मंच पर रोने लगे बीजेपी सांसद! बोले- मैं तेली समाज से हूं इसलिए…..वीडियो वायरल
Pune Porsche Car Accident Case: वहीं अब इस मामले में पुणे सीपी अमितेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। सीपी अमितेश कुमार ने कहा कि, हमने जिला अदालत में एक आवेदन दायर किया है कि किशोर आरोपी के साथ एक वयस्क की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही जघन्य मामला है। हमें विश्वास है कि हम ऐसा करेंगे।” इसमें अनुकूल आदेश प्राप्त करें। दूसरा मामला पिता और पब के प्रबंधन सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था और आज उनके पिता और एक अन्य आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। सभी को आज हिरासत में लिया गया है और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। सभी पर सबसे कड़ी धाराएं लगाई गई हैं, अगर कोई कानूनी विशेषज्ञ इससे ज्यादा सख्त रास्ता सुझा सकता है तो मैं हूं।’ कार पर नंबर प्लेट क्यों नहीं थी, इन सभी बातों की जांच की जा रही है।
#WATCH | On the Pune car accident case, Pune CP Amitesh Kumar says, “…We’ve filed an application in the district court that the juvenile accused should be treated like an adult as this is a very heinous case, we believe that we will get a favourable order in it. The second case… pic.twitter.com/7M42xmlbnd
— ANI (@ANI) May 21, 2024
Pune Porsche Car Accident Case: पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के अनुसार ‘‘इस दुर्घटना के मामले में आरोपी के पिता और किशोर/अभियुक्त को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत कार्रवाई करने की बता कही थी। इसके तहत पुलिस ने पहले आरोपी के पिता को गिरफ्तार करने के बाद बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शरद पवार की…
11 hours ago