Priyanka Chopra MIMI president मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोन्स को मंगलवार को जियो एमएएमआई फिल्म महोत्सव का अध्यक्ष घोषित किया गया। इससे चार महीने पहले दीपिका पादुकोण ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मुंबई अकादमी ऑफ मूविंग इमेज (एमएएमआई) ने आगामी वर्षों के लिए अपनी योजनाओं, संस्करण के बारे में खुलासा किया है।
पढ़ें- रवीना टंडन ने 13 साल छोटे एक्टर के साथ दिए थे बेहद बोल्ड सीन.. मचा था बवाल
चोपड़ा को सर्वसम्मति से एमएएमआई के बॉर्ड ऑफ ट्रस्टी द्वारा नामित किया गया था जिसमें नीता एम अंबानी (सह-अध्यक्ष), अनुपमा चोपड़ा (महोत्सव निदेशक)।
पढ़ें- 5 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 25,166 संक्रमित मिले, 437 की हुई मौत
अजय बिजली, आनंद जी महिंद्रा, फरहान अख्तर, ईशा अंबानी, कबीर खान, कौस्तुभ धवसे, किरण राव, राणा दग्गुबाती, रितेश देशमुख, रोहन सिप्पी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी, विशाल भारद्वाज और जोया अख्तर शामिल हैं।
पढ़ें- 1 सितंबर से नया शिक्षा सत्र होगा शुरू, 20 अगस्त से जमा होंगे फीस, 30 सितंबर तक होंगे एडमिशन
अभिनेत्री ने कहा कि वह जियो ‘एमआईएमआई’ मुंबई फिल्म महोत्सव की अध्यक्षता की भूमिका मिलने से ‘गौरवांवित’ महसूस कर रही हैं। चोपड़ा ने कहा कि वह टीम में सशक्त महिलाओं के साथ काम करने और महोत्सव को ‘अगले स्तर तक ले जाने’ के लिए उत्सुक हैं।