ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई में एक व्यस्त बाजार में एक मंजिला पुरानी इमारत का एक हिस्सा शनिवार की दोपहर को ढह गया। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि तुर्भे के जनता मार्केट में एक संकरी गली में स्थित इस इमारत में उस समय कोई भी नहीं था, जब इसका एक हिस्सा ढह गया।
यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि इमारत कितनी पुरानी थी।
एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय की टीमें इलाके को साफ कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे में कोई फंसा न हो।
एक स्थानीय विक्रेता ने कहा, ‘‘हमने एक तेज आवाज सुनी। जब हम इस क्षेत्र की तरफ दौड़े, तो हमने देखा कि एक मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया है।’’
भाषा संतोष पारुल
पारुल