छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल हुआ

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल हुआ

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 07:08 PM IST

रायगढ़, 12 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ पुलिस के 34 वर्षीय कांस्टेबल ने रविवार को आत्महत्या के प्रयास के तहत खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि सनी मालाकार ने रायगढ़ में सिटी कोतवाली थानांतर्गत स्थित अपने आवास पर दोपहर के आसपास खुद को गोली मार ली। वह रात की ड्यूटी करके लौटा था।

रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने कहा कि रायगढ़ जिले की जूटमिल पुलिस चौकी से संबद्ध कांस्टेबल के सीने के बाईं ओर गंभीर चोटें आईं।

अधिकारी ने कहा, “सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मालाकार को रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल ले गई। बाद में, उसे पड़ोसी बिलासपुर शहर के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल के पिता त्रिलोचन मालाकार रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपनिरीक्षक हैं।

मरकाम ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह शादीशुदा था और परिवार से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण परेशान था।”

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप