Pune Porsche Accident: पुणे कार दुर्घटना के बाद एक्शन मोड में पुलिस, भेष बदलकर पब और बार में की छापेमार कार्रवाई…

Pune Porsche Accident Update: पुणे कार दुर्घटना के बाद एक्शन मोड में पुलिस, भेष बदलकर पब और बार में की छापेमार कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 07:24 PM IST

Pune Porsche Accident Update: नागपुर। पुणे कार दुर्घटना के मद्देनजर महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी पहचान छिपाकर शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले पब और बार पर छापा मारा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार रात पब, बार और क्लब पर छापा मारा और महाराष्ट्र निषेध अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों का पता लगाया। नागपुर पुलिस ने पुणे में कार दुर्घटना के बाद यह कार्रवाई की।

Read more: E Way Bill: ई-वे बिल में व्यापारियों को दी गई छूट खत्म, 50 हजार रुपए से अधिक का माल ढोने पर जरूरी होगा ये काम… 

पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि अधिकारियों के निष्कर्षों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत उल्लंघन के लिए पब और क्लबों के प्रबंधन को नोटिस जारी किये जाएंगे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त सहित कम से कम 13 वरिष्ठ अधिकारी ग्राहक बनकर पब में गए और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रविवार रात कुल 13 जगहों पर छापा मारा और कई स्थानों पर भीड़भाड़ और कम उम्र के ग्राहकों को शराब परोसने जैसे नियमों का उल्लंघन होते हुए पाया।

Read more: MP Paper Leak: पेपर लीक मामले में DAVV का बड़ा फैसला, MBA फर्स्ट सेमेस्टर के लीक हुए दोनों पेपर को किया निरस्त… 

अधिकारी ने बताया कि पब के कुछ हिस्सों को निगरानी मुक्त रखने के लिए कुछ स्थानों पर बेहद चालाकी से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक, जिन पब या फिर बार में शराब परोसी जाती है वहां मार्शल को तैनात करना जरूरी होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहक शराब पीकर गाड़ी न चलाएं लेकिन कोई भी पब और बार इस नियम का पालन करते हुए नहीं पाया गया। पुलिस के मुताबिक 19 मई को एक तेज रफ्तार लग्जरी पोर्श कार ने मोटरसाइकिल सवार दो आईटी पेशेवरों को कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। उसके मुताबिक कार कथित तौर पर बिल्डर विशाल अग्रवाल का 17 वर्षीय बेटा चला रहा था और उसने हादसे के समय शराब पी रखी थी।

 

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp