अस्पताल के गार्ड की हत्या के मामले में चिकित्सक, उसके भतीजे की पुलिस हिरासत छह जनवरी तक बढ़ी

अस्पताल के गार्ड की हत्या के मामले में चिकित्सक, उसके भतीजे की पुलिस हिरासत छह जनवरी तक बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 09:43 PM IST

लातूर, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर की एक अदालत ने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिकित्सक और उसके भतीजे की पुलिस हिरासत सोमवार को छह जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।

आइकॉन अस्पताल के गार्ड बालू भारत डोंगरे (35) को बुरी तरह पीटे जाने के बाद 11 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी जिसके उपरांत शिवाजी नगर थाने में अस्पताल के मालिक डॉ. प्रमोद घुगे और उसके भतीजे अनिकेत मुंडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

घुगे को 23 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में एक आश्रम से पकड़ा गया, जबकि मुंडे को 25 दिसंबर की रात लातूर से ही गिरफ्तार किया गया।

निरीक्षक दिलीप सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत ने घुगे और मुंडे की पुलिस हिरासत छह जनवरी तक बढ़ा दी है।’’

तीसरे आरोपी, अस्पताल के लेखाकार जयराम कांबले को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक जनवरी तक पुलिस हिरासत में है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश