Police Constable Death News : पतंग के मांझे से कटा पुलिस कांस्टेबल का गला, मौके पर हुई मौत

Police Constable Death News : मुंबई के 37 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की रविवार दोपहर को पतंग के मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2023 / 10:47 PM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 10:49 PM IST

मुंबई : Police Constable Death News : मुंबई के 37 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की रविवार दोपहर को पतंग के मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त पुलिसकर्मी समीर सुरेश जाधव वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के वकोला पुल पर थे।

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम देंगे जनता को सौगात, 100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास 

घर जाते समय हुआ हादसा

Police Constable Death News : अधिकारी ने कहा, ”जाधव गोरेगांव के दिंडोशी थाने में तैनात थे और मोटरसाइकिल से वर्ली स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। पतंग की डोर से गला कटने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में खेरवाड़ी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जाधव के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp