मध्याह्न भोजन में परोसा गया ‘जहरीला खाना’ 57 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

मध्याह्न भोजन में परोसा गया 'जहरीला खाना' 57 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 05:41 AM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 06:31 AM IST

पुणे : Poisonous food served in mid-day meal : महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड तहसील में बृहस्पतिवार को भोजन विषाक्तता के संदिग्ध मामले में 57 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया, ‘‘खेड के हुतात्मा राजगुरू स्कूल के इन बच्चों को फिलहाल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है और आवश्यक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’’

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज चमक उठेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत, हर तरफ से बरसेगा पैसा

Poisonous food served in mid-day meal : एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान भात (पाका हुआ चावल) खाने के बाद बच्चों ने उल्टियां होने और पेट में दर्द की शिकायत की थी। उन्होंने बताया, ‘‘दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें चंदोली के ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जहां उनकी इलाज हुआ।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें