प्रधानमंत्री ने मुंबई की नयी मेट्रो लाइन पर यात्रा की; छात्रों, लाडकी योजना लाभार्थियों से की बातचीत

प्रधानमंत्री ने मुंबई की नयी मेट्रो लाइन पर यात्रा की; छात्रों, लाडकी योजना लाभार्थियों से की बातचीत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 08:24 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 08:24 PM IST

मुंबई, पांच अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे खंड का उद्घाटन किया और सांताक्रूज स्टेशन तक यात्रा की, जिस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ की लाभार्थियों और भूमिगत मार्ग के निर्माण में शामिल श्रमिकों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किये गए ‘मेट्रोकनेक्ट3 ऐप’ को लॉन्च किया तथा भूमिगत मेट्रो यात्रा की शानदार तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल बुक को भी जारी किया।

उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी थे।

आरे कॉलोनी और बीकेसी के बीच 12.69 किलोमीटर लंबा खंड 33.5 किलोमीटर लंबे कोलाबा-सीप्ज-आरे मेट्रो लाइन 3 का हिस्सा है, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से अंतिम मंजूरी मिली थी।

बीकेसी और आरे के बीच, जिस खंड का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, उसमें 10 मेट्रो स्टेशन हैं। ये हैं — बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी2, मरोल नाका, अंधेरी, सीप्ज (सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन) और आरे कॉलोनी जेवीएलआर (जोगेश्वरी-विखरोली लिंक रोड)।

आरे-बीकेसी खंड छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और 2, दोनों के साथ-साथ मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 को कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

दक्षिण मुंबई में, आरे से कोलाबा के बीच पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद, लाइन-3 प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी और ट्रेनों का परिचालन लगभग 3-4 मिनट के अंतराल पर होगा।

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) ने आरे और बीकेसी के बीच सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे के बीच रोजाना मेट्रो ट्रेन के 96 फेरे की योजना बनाई है। रविवार को पहली मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। इस लाइन पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये होगा।

पिछले महीने, एमएमआरसी के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे ने कहा था कि कॉरिडोर पर लगभग 93 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और कोलाबा और आरे के बीच पूरी लाइन मार्च या मई 2025 तक चालू होने की संभावना है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप