PM Modi Maharashtra Visit: नवी मुंबई में बनकर तैयार हुआ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

Radha Madan Mohan Temple: नवी मुंबई में बनकर तैयार हुआ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 08:45 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 08:52 AM IST

नयी दिल्ली: Radha Madan Mohan Temple प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और इस दौरान नौसेना डॉकयार्ड (पोतगाह) में तीन अग्रिम पंक्ति के नौसैनिक युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री इसके बाद नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।

Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग 

Radha Madan Mohan Temple पीएमओ ने कहा कि तीन प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित किया जाना रक्षा विनिर्माण और समुद्री सुरक्षा में वैश्विक नेता बनने के भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। आईएनएस सूरत 15बी श्रेणी के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का चौथा और अंतिम जहाज है, जो दुनिया के सबसे बड़े और सबसे परिष्कृत विध्वंसक जहाजों में शुमार है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और उन्नत नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है।

Read More: MP BJP Jila Adhyaksh Full List: भाजपा ने जारी किये 13 जिलों के नए अध्यक्षों के नाम.. सोमवार को हुआ था 20 नामों का ऐलान, देखें पूरी सूची..

आईएनएस नीलगिरी 17ए स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का पहला जहाज है। इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे बढ़ी हुई क्षमता, समुद्र में लंबे समय तक रहने तथा स्टील्थयुक्‍त उन्नत सुविधाओं के साथ नौसेना में शामिल किया गया है। यह स्वदेशी फ्रिगेट की अगली पीढ़ी को दर्शाता है। पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर, पनडुब्बी निर्माण में भारत की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है।

Read More: CM Vishnu deo Sai Bilaspur Visit: आज बिलासपुर में उतरेगा सीएम साय का हेलीकाप्टर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह होंगे शामिल 

पीएमओ ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नवी मुंबई के खारघर में बना एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बन कर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे। बयान के मुताबिक, नौ एकड़ में विस्‍तारित इस परियोजना में कई देवताओं के विग्रह के साथ एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार तथा उपचार केंद्र आदि शामिल हैं। इसका उद्देश्य वैदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक बंधुत्‍व, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा किस उद्देश्य से है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों (आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, और आईएनएस वाघशीर) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और नवी मुंबई के खारघर में राधा मदन मोहन इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

आईएनएस सूरत क्या है और इसकी विशेषताएं क्या हैं?

आईएनएस सूरत 15बी श्रेणी के गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर प्रोजेक्ट का चौथा जहाज है। इसमें 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है और यह उन्नत हथियार-सेंसर पैकेज और नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है।

राधा मदन मोहन मंदिर कहां स्थित है और इसकी क्या खासियत है?

राधा मदन मोहन मंदिर नवी मुंबई के खारघर में स्थित है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है, जो नौ एकड़ में फैला है। इसमें वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र शामिल हैं।

आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर की क्या भूमिका है?

आईएनएस नीलगिरी 17ए स्टील्थ फ्रिगेट प्रोजेक्ट का पहला जहाज है, जो उन्नत स्टील्थ सुविधाओं से लैस है। आईएनएस वाघशीर पी75 स्कॉर्पीन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी है, जो भारत की पनडुब्बी निर्माण में बढ़ती विशेषज्ञता को दर्शाती है।