प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर स्थित ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ का दौरा किया
प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर स्थित ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ का दौरा किया
नागपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।
मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



