प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए : राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 05:43 PM IST

सांगली (महाराष्ट्र), पांच सितंबर (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न केवल सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना के लिए बल्कि नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।

गांधी ने कहा कि मोदी को 17वीं सदी के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के उस अपमान के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जब 26 अगस्त को राजकोट किले में उनकी प्रतिमा ढह गई थी।

कांग्रेस नेता गांधी पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर राज्य की भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार की आलोचना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के अपने दौरे के दौरान कहा था कि वह महान राजा, अपने ‘देवता’ और उन लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

गांधी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस बात के लिए माफी मांगी है, क्या इसलिए कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका आरएसएस के एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया जिसके पास कोई पात्रता नहीं थी या इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए।’

कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि मोदी को जवाब देना चाहिए कि सारे ठेके केवल ‘अदाणी और अंबानी’ को ही क्यों दिए जाते हैं और वह केवल ‘दो व्यक्तियों’ के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘किसान विरोधी कानूनों’ के लिए माफी नहीं मांगी है, जिन्हें बाद में विरोध के कारण वापस ले लिया गया था। उन्होंने मांग की कि मोदी नोटबंदी और ‘गलत’ माल एवं सेवा कर के लिए माफी मांगें।

गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर नहीं गए, जो गृहयुद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुद पूर्वोत्तर राज्य को आग में झोंक दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘दो व्यक्तियों’’ के लाभ के लिए छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदाणी और अंबानी समूह रोजगार पैदा नहीं कर सकते।

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि स्वर्गीय पतंगराव कदम ने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र और देश को समर्पित कर दिया और विकास एवं शिक्षा के प्रसार के लिए काम किया।

गांधी ने कहा कि जब इंदिरा गांधी लोकसभा चुनाव हार गईं तो भी कदम उनके साथ खड़े रहे और यहां तक कि रात दो बजे एक जनसभा आयोजित की।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा एक प्रगतिशील राज्य रहा है और छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहू महाराज, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा ज्योतिराव फुले ने प्रगतिशील मार्ग दिखाया जिससे हर कोई प्रेरणा लेता है।

गांधी ने कहा, ‘इन महान हस्तियों की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा से मिलती-जुलती है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की विचारधारा की नींव और उसका डीएनए है। आज की राजनीति दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। हम सामाजिक प्रगति चाहते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, जबकि भाजपा कुछ चुनिंदा लोगों का विकास चाहती है।’

विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि जातिगत संरचना वैसी ही बनी रहे, संविधान को खत्म कर दिया जाए, निर्वाचन आयोग, शैक्षणिक संस्थानों, कानूनी व्यवस्था और नौकरशाही पर कब्जा कर लिया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘इन संस्थानों में शामिल होने के लिए केवल एक ही योग्यता होनी चाहिए कि आप आरएसएस से हों।’’

जातिगत जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह पता चल जाएगा कि विभिन्न सामाजिक स्तरों में कितने लोग हैं और देश की संपत्ति और निर्णय लेने में उनकी क्या हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन भाजपा ने कहा नहीं। अब आरएसएस ने कहा है कि जातिगत जनगणना जरूरी है…कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कीमत पर जातिगत जनगणना हो। हमें सच्चाई को समझने की जरूरत है कि देश की संपत्ति से किसे फायदा होता है।’

शिवाजी की प्रतिमा ढहने के मामले में मोदी द्वारा माफी मांगने पर गांधी ने कहा कि पतंगराव कदम ने 60 साल तक पारदर्शिता, प्यार और सच्चे प्रयासों के साथ काम किया, लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी। गांधी ने कहा, ‘माफी तब मांगी जाती है जब आप गलती करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कदम की प्रतिमा अगले 50-70 साल तक मजबूत रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मौके पर कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना राज्य और देश का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘कदम की प्रतिमा राम सुतार ने बनाई है, जो एक कुशल मूर्तिकार हैं।’

खरगे ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाडी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ”राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और शिवसेना के सभी असली नेता हमारे साथ हैं, नकली नेता दूसरी तरफ हैं।”

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि अगर भाजपा महाराष्ट्र हारती है तो मोदी सरकार भी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार की महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना के बहकावे में न आने को कहा।

भाषा अमित नरेश

नरेश