पायलट आत्महत्या: अदालत ने ब्वॉयफ्रेंड की पुलिस हिरासत अवधि बढ़ायी |

पायलट आत्महत्या: अदालत ने ब्वॉयफ्रेंड की पुलिस हिरासत अवधि बढ़ायी

पायलट आत्महत्या: अदालत ने ब्वॉयफ्रेंड की पुलिस हिरासत अवधि बढ़ायी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 09:57 PM IST
Published Date: November 29, 2024 9:57 pm IST

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने कथित रूप से खुदकुशी कर लेने वाली एयर इंडिया की एक पायलट के पुरूषमित्र (ब्वॉयफ्रेंड) को शुक्रवार को दो दिसंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने दलील दी कि उसे उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर दोनों के बीच हुई बातचीत के हटा दिये गये हिस्से को हासिल करने की आवश्यकता है।

मरोल इलाके में ‘कनकिया रेन फॉरेस्ट’ इमारत में किराए के फ्लैट में रहने वाली पायलट सृष्टि तुली (25) ने सोमवार तड़के कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस के अनुसार, सृष्टि ने अपने फ्लैट में डेटा केबल से फांसी लगा ली थी, जिसके बाद उसके पुरूषमित्र आदित्य पंडित (27) को गिरफ्तार किया गया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आरोपित किया गया।

पंडित को उसकी पिछली पुलिस हिरासत समाप्त होने पर शुक्रवार को उपनगरीय अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

पुलिस ने अदालत से पंडित की और हिरासत की मांग करते हुए कहा कि उसे आरोपी एवं सृष्टि के बीच उसके मोबाइल फोन से हटा दिये गये ‘व्हाट्सएप चैट’ को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता है।

उसने कहा कि इस बातचीत से पीड़िता की मौत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।

पुलिस ने मामले में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि पंडित को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था, जब सृष्टि के एक रिश्तेदार ने उसपर उसे परेशान करने, गाली देने और मांसाहारी भोजन बंद करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

सृष्टि और पंडित दो साल पहले नयी दिल्ली में कमर्शियल पायलट का कोर्स करते समय मिले थे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)