मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) लोकसभा सदस्य और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है।
एकनाथ शिंदे ने जून, 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिससे बाद महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी। इसके बाद उनके नेतृत्व में सरकार बनी और वह शिवसेना के नए धड़े का नेतृत्व कर रहे हैं।
शिवसेना के दोनों गुट बाल ठाकरे की विरासत को सही मायनों में आगे बढ़ाने का दावा करते हैं।
श्रीकांत शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि जनादेश का श्रेय मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस तथा अजित पवार को जाता है।
कल्याण से लोकसभा सदस्य ने कहा कि महायुति सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की लोगों तक पहुंच और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को रोजाना लोगों के लिए खुले रखने के कारण शानदार जीत हुई है।
शिंदे ने कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना ने जादू कर दिया। बहनें अपने भाइयों के पीछे मजबूती से खड़ी रहीं। लोगों ने दिखाया कि बालासाहेब के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है।’’
भाषा हक हक नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र चुनाव रुझान जीशान सिद्दीकी
2 hours ago