अकोला, 17 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी धर्म आधारित राजनीति में लिप्त है और महाराष्ट्र में विकास की धीमी गति पर चुप है।
प्रतापगढ़ी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकोला पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार साजिद पठान के लिए प्रचार कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जनता धर्मनिरपेक्ष है और विकास चाहती है। वह चुनावों में ‘महायुति’ को उसका वास्तविक स्थान दिखाएगी।’’
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस के अलावा शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं।
भाषा धीरज पारुल
पारुल