हरियाणा की जनता ने राहुल की नाटक की राजनीति को उजागर किया: फडणवीस

हरियाणा की जनता ने राहुल की नाटक की राजनीति को उजागर किया: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 08:50 PM IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक से पता चलता है कि लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के विमर्श को परास्त कर दिया है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नाटक की राजनीति को उजागर कर दिया है।

फडणवीस ने यह भी कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर चुनावों में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का कड़ा जवाब दिया है।

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है। पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था और मंगलवार को नतीजे घोषित किए गए।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद हुए पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा 29 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उसने 2014 के चुनावों में 25 सीट जीती थी।

फडणवीस ने विश्वास जताया कि भाजपा अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हरियाणा का प्रदर्शन दोहराएगी।

उन्होंने कहा, “जो लोग सपनों की दुनिया में रह रहे हैं, वे अब जमीन पर आएंगे।” उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार का संदर्भ भी दिया।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “पिछले 60 वर्षों में पहली बार कोई पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में आएगी। विपक्ष ने अग्निपथ योजना और ओलंपिक खिलाड़ियों के माध्यम से अपने विमर्श को आगे बढ़ाने की कोशिश की और यहां तक ​कि जाति की राजनीति भी की। हालांकि, हरियाणा के लोगों ने विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को चुना।”

(लोकसभा में विपक्ष के नेता) राहुल गांधी ने चुनाव से पहले खूब नाटक किया, लेकिन अब कोई भी उनके झांसे में नहीं आएगा। उन्होंने कहा, “हरियाणा ने उन्हें कड़ा संदेश दिया है।”

उन्होंने कहा, “भाजपा और केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर चुनावों में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का कड़ा जवाब दिया है।”

भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष का दुष्प्रचार भी औंधे मुंह गिरा है , क्योंकि उनमें से कुछ ने यह कहकर लोगों को डराने की कोशिश की थी कि (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला) अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सड़कों पर खून-खराबा होगा।

उन्होंने कहा, “हमने दुनिया को दिखा दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लिया है। यह एक कड़ा संदेश है कि भारत सरकार और भारत का निर्वाचन आयोग वहां निष्पक्ष चुनाव करा सकते हैं। यहां तक कि कई अन्य देशों द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों ने भी चुनावों की निष्पक्षता देखी है।”

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम कांग्रेस के “फर्जी विमर्श” के लिए एक कड़ा संदेश है, जिसने इस वर्ष के शुरू में हुए लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को प्रभावित किया था।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी का झूठ अब उजागर हो गया है। हरियाणा के मतदाताओं को यह अहसास हो गया है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2029 तक चलने वाली है, इसलिए हरियाणा के मतदाताओं ने अपने राज्य में भी ‘डबल इंजन’ की सरकार चुनी है।”

बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार राज्य चुनावों में भी यही दोहराएगी। महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा शामिल है।

भाषा

नोमान माधव

माधव