नागपुर में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया, चंद्रपुर के लिए रेड अलर्ट

नागपुर में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया, चंद्रपुर के लिए रेड अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 10:02 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 10:02 PM IST

नागपुर, 20 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर और जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई, जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर जाने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी जलभराव के कारण शहर के हुडकेश्वर नगर इलाके में स्थित एक कॉलेज में करीब 50 छात्र फंस गए थे, लेकिन बाद में उन्हें निकाल लिया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें।

इसने शनिवार को चंद्रपुर के लिए रेड अलर्ट तथा नागपुर, अमरावती और वर्धा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

नागपुर में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से करीब तीन घंटे तक भारी बारिश हुई, लेकिन पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद इसकी तीव्रता काफी कम हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि नागपुर में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने सुबह 8:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक 135.6 मिलीमीटर बारिश और पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक 0.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए नागपुर के जिलाधिकारी ने शनिवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के हुडकेश्वर नगर स्थित अंतालिका कॉलेज के करीब 50 छात्र कॉलेज परिसर में जलभराव के कारण अंदर फंस गए, जिन्हें दमकलकर्मियों और पुलिस ने बचाया।

उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण नागपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में दो पुल डूब गए हैं।

नागपुर से ताल्लुक रखने वाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि बारिश के कारण निवासियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारी बारिश ने नागपुर शहर और जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मैं लगातार संभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और जिलाधिकारी खुद शहर में जगहों का दौरा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, जहां पानी घुस गया है।

फडणवीस ने कहा कि गढ़चिरौली में कुछ जगहों का जिले के अन्य हिस्सों से संपर्क टूट गया है। उन्होंने कहा कि नागपुर संभागीय आयुक्त सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल