पवार, पटोले ने महाराष्ट्र की डीजीपी के तबादले संबंधी फैसले का स्वागत किया

पवार, पटोले ने महाराष्ट्र की डीजीपी के तबादले संबंधी फैसले का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 02:48 PM IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार को पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले का सोमवार को स्वागत किया।

पवार ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने सही फैसला किया है। ऐसे लोगों को पद पर नहीं बने रहना चाहिए।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी शुक्ला के संबंध में निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक अन्य स्थान पर संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने में शुक्ला की कथित भूमिका का हवाला देते हुए उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग से तीन बार संपर्क किया था।

आयोग ने कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों से शिकायतें मिलने के बाद राज्य सरकार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का सोमवार को निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला का प्रभार उनके बाद काडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का भी निर्देश दिया गया।

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से दूर रहने के फैसले पर पवार ने कहा कि महा विकास आघाडी के किसी भी नेता का जरांगे के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है।

भाषा

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत