पवार ने महिलाओं के लिए अधिक अवसरों की वकालत की

पवार ने महिलाओं के लिए अधिक अवसरों की वकालत की

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 03:57 PM IST

पुणे, 22 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अधिक अवसर दिए जाने चाहिए क्योंकि ‘‘जिम्मेदारी सिर्फ पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं है।’’

पवार यहां ‘यशस्विनी सम्मान समारोह’ में बोल रहे थे जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पवार ने यह भी कहा कि उन्होंने और उनके भाइयों ने जो पुरस्कार जीते हैं, उनका श्रेय ‘मां को जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘जिम्मेदारी केवल पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं है। महिलाओं को भी अवसरों की जरूरत है। उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अधिक अवसर दिए जाने चाहिए। अगर मौका दिया जाए तो महिलाएं मेहनत करके दिखा सकती हैं और यह एक सिद्ध तथ्य है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार में शिक्षा के दरवाजे मेरी मां ने खोले। मेरे भाइयों अप्पासाहेब और प्रतापराव को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है, जबकि मुझे पद्म विभूषण मिला है। इन सब पुरस्कारों का श्रेय मेरी मां को जाता है।’

पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि उन्हें सशस्त्र बलों में महिलाओं को आरक्षण देने के अपने फैसले पर गर्व है। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं के वायुसेना में शामिल होने के बाद से दुर्घटनाओं में कमी आयी है।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश