अमरावती(आंध्र प्रदेश), दो नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक दल जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पार्टी में एक नयी शाखा ‘नरसिंह वरही गणम’ की स्थापना की है।
कल्याण ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना में एक अलग शाखा शुरू कर रहा हूं और इसका नाम नरसिंह वरही गणम रखूंगा।’’
उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और अपने हिंदू धर्म का पालन करते हैं।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कल्याण ने हाल में एलुरु जिले की अपनी यात्रा के दौरान एक नई शाखा के गठन की घोषणा की थी।
भाषा
धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)