(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करने के कुछ दिनों बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें संगठनात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पटोले ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र भेजकर कहा है कि वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रमुख के पद से मुक्त होना चाहते हैं।
महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल कांग्रेस ने 101 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और केवल 16 सीट पर जीत दर्ज कर सकी, जो कभी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले राज्य में उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था। राज्य में इसके कई शीर्ष नेता अपनी विधानसभा सीट बचाने में विफल रहे।
हालांकि, पटोले भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र में मात्र 208 मतों से विजयी रहे।
भाषा सुरभि संतोष
संतोष