टी-20 क्रिकेट टीम के विजय जुलूस के कारण यात्री मरीन ड्राइव जाने से बचें : पुलिस

टी-20 क्रिकेट टीम के विजय जुलूस के कारण यात्री मरीन ड्राइव जाने से बचें : पुलिस

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 07:26 PM IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनकर लौटने पर बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई में विजय जुलूस निकाला जा रहा है और इसलिए यात्रियों को मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस ने एक परामर्श में यह अपील की।

टी20 टीम के सदस्य नरीमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट (एनसीपीए) से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विजय जुलूस में हिस्सा लेने जा रहे हैं जो दो घंटे तक चल सकता है।

पुलिस ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से अपील की, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम के आसपास प्रशंसकों की भारी भीड़ के कारण, लोगों से अनुरोध है कि वे मरीन ड्राइव की ओर जाने से बचें।’’

अपराह्न तीन बजे से ही मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और कुछ स्थानों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण ने दिन में मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

भाषा धीरज वैभव

वैभव