अकोला: panchayat elections महाराष्ट्र के अकोला में हालिया ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी हार से नाराज 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तलवार लहरा कर ग्रामीणों को धमकाया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि अकोला के पातुर तालुका में शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्वाचित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपनी हार से नाराज आरोपी ने गांव में तलवार लहरा कर धमकी दी और ग्रामीणों को अपशब्द भी कहे।
panchayat elections उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के परिवार के सदस्य पिछले 30 वर्षों से ग्राम पंचायत में चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार अचानक हार का सामना करना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।