Daughter cuts off step father's private part | Image- IBC24 News File
Daughter cuts off step father’s private part: पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक शर्मनाक घटनाक्रम का खुलासा हुआ है। इस घटना ने पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना और घटना की प्रतिक्रिया की जमकर चर्चा है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पालघर के वसई में एक 24 साल की लड़की ने अपने सौतेले पिता पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया है। बताया गया है कि, हवसी पिता अपनी सौतेली बेटी का बीते दो सालो से यौन उत्पीड़न कर रहा था। वह बेटी को अपनी हवस मिटने के लिए मजबूर करता था। आख़िरकार बेटी का सब्र जवाब दे गया और उसने हवसी पिता के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
Daughter cuts off step father’s private part: इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर बेटी सड़कों पर घूमती हुई दिखाई पड़ रही है जबकि घायल पिता दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी को हिरासत में लेकर घायल पिता को अस्पताल में दाखिल करा दिया है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
महाराष्ट्र : पालघर के वसई में 24 साल की लड़की ने अपने सौतेले पिता रमेश भारती का प्राइवेट पार्ट काट दिया और चाकू से गले पर भी वार किए। रमेश 2 साल से इस बेटी का यौन उत्पीड़न कर रहा था। घायल हॉस्पिटल में है, बेटी अरेस्ट है।@rafique_kamdar pic.twitter.com/wg2yV7epJo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 27, 2025