पालघर की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत |

पालघर की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत

पालघर की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 11:31 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 11:31 am IST

पालघर, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल पालघर जिले के एक अस्पताल में प्रसव के दौरान 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विक्रमगड तालुका के गलतारे गांव की निवासी कुंता वैभव पडवले को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। नौ महीने की गर्भवती महिला को बाद में जव्हार के सरकारी पतंगशाह कॉटेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई।

जव्हार अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भरत महाले ने बताया कि आदिवासी महिला ठीक थी, लेकिन प्रसव के दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल न हो सके।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers