पालघर: Food Poisoning in Palghar महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू तालुका के लगभग 20 आश्रम विद्यालयों के कम से कम 250 छात्र मंगलवार सुबह संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आश्रम स्कूल आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय होते हैं।
Food Poisoning in Palghar पालघर के जिलाधिकारी गोविंद बोडके ने बताया, “एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के दहानू परियोजना के तहत विभिन्न आश्रम विद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों ने जी मिचलाने, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया।” जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से 150 का अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और कासा, तलासरी, वानगांव, पालघर और मनोर के ग्रामीण अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सावरकर और बाल ठाकरे के बारे में दो अच्छे शब्द…
2 hours agoखबर साक्षात्कार शरद पवार चार
2 hours ago