पालघर में बच्ची की ‘दुर्घटनावश’ मौत का मामला हत्या का निकला, नाबालिग भाई हिरासत में

पालघर में बच्ची की ‘दुर्घटनावश’ मौत का मामला हत्या का निकला, नाबालिग भाई हिरासत में

पालघर में बच्ची की ‘दुर्घटनावश’ मौत का मामला हत्या का निकला, नाबालिग भाई हिरासत में
Modified Date: April 19, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: April 19, 2025 9:05 pm IST

पालघर, 19 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में सात साल की बच्ची की मौत की जांच में उस समय बड़ा मोड़ आया जब बच्ची के नाबालिग भाई को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मौत के संबंध में पहले दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया था।

एमबीवीवी पुलिस केंद्रीय अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने कहा कि वलईपाड़ा स्थित अपने घर में 17 अप्रैल को बच्ची मृत पाई गई थी और उसके पिता ने पेल्हार पुलिस को बताया था कि वह ‘स्टूल’ से गिर गई थी, जिसके बाद उसकी गर्दन में स्पैनर लग गया था, जिसके उसकी मौत हो गई थी।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘पिता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पेल्हार पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि गर्दन के आसपास चोट लगने से बच्ची की मौत हुई है। बाद में की गई जांच में पड़ोसियों से बात की गई और घटनास्थल की गहन जांच की गई, जिसके बाद बच्ची के नाबालिग भाई पर शक हुआ।’’

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोर ने स्वीकार किया कि 17 अप्रैल को उसकी बहन ने बार-बार आग्रह करने के बाद खाना खाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसने अपनी बहन को चप्पल से पीटा था।

उन्होंने बताया, ‘‘उसने बताया कि जब बच्ची ने बाद में उसके साथ दुर्व्यवहार किया तो वह गुस्सा हो गया। उसने कपड़ा काटने वाला कटर निकाला और उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद वह घर से भाग गया और बाद में वापस आकर उसने दावा किया कि किसी ने उसकी बहन को मार दिया। उसने दावा किया कि वह मदद मांगने के लिए घर से भागा था।’’

अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि मामले की पूछताछ करने पर जब किशोर की भूमिका का पता चला तो उसे हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया और पेल्हार पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में