पालघर, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में कालीन के एक गोदाम में बृहस्पतिवार की सुबह भीषण आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा सामान आग में जलकर खाक हो गया।
बोईसर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के दमकल केंद्र के अधिकारी वैभव टंडेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महागांव क्षेत्र के बोईसर में कालीन बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में सुबह करीब सात बजे आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद बोईसर और आसपास से दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान
13 hours ago