ठाणे, 10 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध तौर पर ‘ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन’ बनाने के आरोप में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ऑक्सीटोसिन का उपयोग दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जाता है तथा इसका पशुओं के साथ-साथ उस दूध को पीने वाले लोगों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
मुंबई पुलिस की अपराध इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत शिंदे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कल्याण कस्बे में एक परिसर में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 1.59 लाख रुपये मूल्य की ऑक्सीटोसिन दवा की 1,067 बिना लेबल वाली बोतलें और इंजेक्शन बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री भी बरामद की है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश