मुंबई में पतंग के मांझे से घायल 60 से अधिक पक्षियों को बचाया गया

मुंबई में पतंग के मांझे से घायल 60 से अधिक पक्षियों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 02:24 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय अभियान के तहत पशु कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पतंग के मांझे से घायल हुये 60 से अधिक पक्षियों को बचाया है। वन्यजीव कल्याण समूह के एक प्रतिनिधि ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

प्रतिनिधि ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों में चीनी मांझे की बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंध के बावजूद नायलॉन एवं कांच से बने मांझे का इस्तेमाल जारी है और लोग इन्हें गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फेंक देते हैं।

‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक पवन शर्मा ने बताया कि 13 से 15 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दौरान शहर भर में 60 से अधिक घायल पक्षियों को बचाया गया।

उन्होंने बताया कि कुछ पक्षी बचाए जाने से पहले ही मर गए, जबकि कुछ मांझे से लगी चोटों के कारण उपचार के लिए ले जाए जाने तक जीवित नहीं बच सके।

इस अभियान में शामिल रिवाईल्ड नामक संस्था के प्रतिनिधि ने कहा कि बचाए गए पक्षियों की चिकित्सीय जांच की जा रही है और उनमें से कई की सर्जरी एवं उनके पुनर्वास की योजना बनाई गई है।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम विभिन्न स्थानों पर पाए गए मांझे को बरामद कर उसका निपटान कर रहे हैं, ताकि यह और अधिक पक्षियों की जान न ले ।’’

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा