मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में जेएसडब्ल्यू उर्जा संयंत्र के ‘स्टोरेज टैंक’ से निकले धुएं के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार को 30 से अधिक स्कूली छात्र प्रभावित हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये छात्र जयगढ़ विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ते हैं, यह संयंत्र स्कूल के पास ही स्थित है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल में मौजूद 250 छात्रों में से 30 से ज्यादा छात्रों ने टैंक की सफाई के दौरान निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने के बाद आंखों में पानी आने और जलन की शिकायत की थी।
पुलिस ने बताया कि उनमें से कुछ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह धुआं ‘इथाइल मरकैप्टन’ से आ रहा था, जो एक रंगहीन, ज्वलनशील और अत्यधिक दुर्गन्धयुक्त तरल पदार्थ है।
जेएसडब्ल्यू के प्रवक्ता ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
भाषा योगेश रंजन
रंजन