मुंबई और आसपास के जिलों में बारिश के बीच 30 से अधिक जानवरों को बचाया गया

मुंबई और आसपास के जिलों में बारिश के बीच 30 से अधिक जानवरों को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 08:33 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 08:33 PM IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के बीच 30 से अधिक जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों को बचाया गया है। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वन विभाग के मुंबई परिक्षेत्र बचाव टीम के संतोष भगाने ने बताया कि शहर और उपनगरों से वन्यजीवों पर संकट से संबंधित फोन कॉल के साथ-साथ लापता और परित्यक्त पालतू जानवरों तथा आवारा एवं घरेलू जानवरों के मामले भी सामने आए।

आरएडब्ल्यूडब्ल्यू (रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर) के संस्थापक और अध्यक्ष एवं वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया, ‘हमें 24 घंटों में 60 से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए हैं और मुंबई तथा आसपास के जिलों ठाणे, रायगढ़ और पालघर से 30 से अधिक जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों को बचाया है।’

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश