आंध्र प्रदेश में चुनाव से जुड़ी जब्ती के 11,000 से अधिक मामले दर्ज किये गए

आंध्र प्रदेश में चुनाव से जुड़ी जब्ती के 11,000 से अधिक मामले दर्ज किये गए

आंध्र प्रदेश में चुनाव से जुड़ी जब्ती के 11,000 से अधिक मामले दर्ज किये गए
Modified Date: June 3, 2024 / 10:14 pm IST
Published Date: June 3, 2024 10:14 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), तीन जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में चुनावों से जुड़ी कार्रवाई के तहत जब्ती की 11,249 प्राथमिकियां दर्ज की गईं।

उन्होंने सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक जनवरी से दो जून तक 483 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातुएं और अन्य मुफ्त वस्तुओं की जब्ती की गईं।

सीईओ द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, चुनावी हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, 912 अन्य घायल हुए हैं।

 ⁠

निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दिन 4 जून को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां आवंटित करने का निर्णय लिया है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट के लिए 13 मई को मतदान हुआ था।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में