मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बांद्रा स्थित घर में पति सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनका परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वह उनके परिवार को थोड़ा समय दे ताकि वे इस मुश्किल से बाहर निकल सकें।
मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से कई बार वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। इस घटना के बाद शहर में फिल्मी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।
लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला कल रात करीब 2:30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ के अपार्टमेंट में उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के बाहर हुआ।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में कहा कि परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण दिन से निपटने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्यार और चिंता के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा मीडिया व पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे इस घटना को लेकर ‘निरंतर अटकलें’ लगाने से बचें।
उन्होंने लिखा, ‘‘यह हमारे परिवार के लिए एक चुनौतीपूर्ण दिन रहा है और हम अब भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो सामने आई हैं। हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, ऐसे में मैं मीडिया से सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने से बचें।’’
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब