अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान से विपक्ष ने महाराष्ट्र विधानपरिषद से बहिर्गमन किया

अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान से विपक्ष ने महाराष्ट्र विधानपरिषद से बहिर्गमन किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 04:48 PM IST

नागपुर, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बी.आर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए चर्चा की अनुमति न मिलने पर विपक्ष के सदस्य महाराष्ट्र विधान परिषद से बुधवार को बहिर्गमन कर गये।

महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा, जहां कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि वह आंबेडकर का ‘‘अपमान’’ बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि वह उन्हें अपना भगवान मानते हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर बहस के दौरान शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के मुद्दे पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके इस बयान से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं में आंबेडकर के प्रति ‘‘काफी नफरत’’ है। कांग्रेस ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा।

महाराष्ट्र विधान परिषद में बुधवार को जब कार्यवाही शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की। वहीं, सत्तारढ़ दल ने शिवसेना (उबाठा) नेता की इस मांग पर आपत्ति जताई।

उपसभापति नीलम गोरहे ने कहा कि संसद में जो कुछ हो रहा है उस पर महाराष्ट्र विधान परिषद में चर्चा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष के सदस्य) इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं।

इस दौरान विपक्षी महाविकास आघाडी के सदस्य सदन के आसन के पास एकत्र हो गए।

उन्होंने शाह की टिप्पणियों पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाए और फिर सदन से बहिर्गमन कर दिया।

कांग्रेस नेता नितिन राउत ने विधानसभा में शाह की टिप्पणियों की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वह हमारे लिए भगवान के समान हैं।’’

भाजपा के राज्य मंत्री आशीष शेलार ने राउत की टिप्पणी पर आपत्ति जताई और मांग की कि उनके इस बयान को विधानसभा की कार्यवाही से हटाया जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने संविधान को एक परिवार की ‘निजी जागीर’ माना और संसद के साथ ‘धोखाधड़ी’ की।

‘भारत के संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर दो दिवसीय चर्चा पर सरकार का पक्ष रखते हुए शाह ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को तोड़ना चाहती है।

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन