Badlapur Rape Case Update: महाराष्ट्र। बदलापुर के एक स्कूल में एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना का मामला गरमाने लगा है। बदलापुर के रहवासी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकों आंदेलन कर रहे हैं तो वहीं अब इस मामले पर विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने ठाणे के पुलिस आयुक्त आशुतोष दुंबरे से फोन पर बात की है और मांग की है कि जिन पुलिस अधिकारियों ने FIR दर्ज करने से पहले पीड़ित परिवार को 11 घंटे तक इंतजार करवाया, उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए और मामले को तेजी से निपटाया जाए और 3 महीने में जांच पूरी की जाए।
Maharashtra | Over an alleged sexual assault incident with a girl child at a school in Badlapur,Leader of Opposition’s Office says, “LoP Vijay Wadettiwar has spoken to Thane Police Commissioner Ashutosh Dumbare on the phone and has demanded that police officers who kept the…
— ANI (@ANI) August 20, 2024
यह पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिला के बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल का है, जहांनाबालिग बच्चियों से दुराचार के बाद नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में गुस्साएं नागरिक स्कूल के सामने जमा हो गये और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इसके बाद गुस्साई भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंची और बदलापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारी ट्रेन रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं। सैकड़ों नागरिकों के रेलवे ट्रैक पर उतर आने से मध्य रेलवे बाधित हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। एक महिला ने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कुकर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। इस आरोपी को स्कूल गेट के सामने फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि ‘सीमा पर सैनिक अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। तो ऐसे आरोपियों को देश में फांसी देने में क्या दिक्कत है।