Opposition angry over Indian team's prize money

‘राज्य के खजाने से भारतीय टीम को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं’..! अब विपक्षी दलों ने इनामी राशि पर भी उठाए सवाल, करोड़ों रुपए देने पर जताई नाराजगी..

'राज्य के खजाने से भारतीय टीम को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं'..!Opposition angry over Indian team's prize money

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 04:56 PM IST
,
Published Date: July 6, 2024 4:56 pm IST

मुंबई। Opposition angry over Indian team’s prize money : महाराष्ट्र में विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेना ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की एकनाथ शिंदे नीत सरकार की घोषणा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि ऐसा करके सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है। विपक्षी दलों ने कहा कि उन्हें क्रिकेटरों की उपलब्धि पर गर्व है, लेकिन राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह राशि अपनी जेब से देने को कहा।

read more : Damoh News : ऐसे में कैसे होगा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का कार्यक्रम? कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र के हालात बेहद ही खराब, कीचड़ में तब्दील है पूरा रास्ता.. 

Opposition angry over Indian team’s prize money : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रवीण दरेकर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। यह घोषणा विधान भवन में की गई, जहां टीम के मुंबई के चार खिलाड़ियों-कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया।

विपक्ष के नेताओं ने दिया ऐसा बयान

बाद में, पत्रकारों से बातचीत में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की क्या जरूरत थी? यह अपनी पीठ थपथपाने के लिए है…खजाना खाली होने दो…गरीबों को मरने दो। लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है।’’विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की जरूरत नहीं थी। हर किसी को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और उन्हें पर्याप्त पुरस्कार राशि मिलती है। मुख्यमंत्री को अपनी जेब से 11 करोड़ रुपये देने चाहिए थे।’’वडेट्टीवार कांग्रेस से और दानवे शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े हैं।

भाजपा के विधान पार्षद दरेकर ने एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘विजय वडेट्टीवार की सोच विकृत और ओछी है। पूरा देश टी20 टीम के विश्व कप जीतने पर खुश है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने देखा है कि किस तरह क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के मरीन ड्राइव पर (विजय जुलूस के दौरान) क्रिकेटरों पर अपना प्यार और प्रशंसा बरसाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। लेकिन वडेट्टीवार इस कार्यक्रम का भी राजनीतिकरण करना चाहते हैं।’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp