विपक्षी गठबंधन एमवीए और एनजीओ ईवीएम के ‘‘दुरुपयोग’’ पर सम्मेलन करेंगे |

विपक्षी गठबंधन एमवीए और एनजीओ ईवीएम के ‘‘दुरुपयोग’’ पर सम्मेलन करेंगे

विपक्षी गठबंधन एमवीए और एनजीओ ईवीएम के ‘‘दुरुपयोग’’ पर सम्मेलन करेंगे

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 12:21 AM IST
,
Published Date: December 12, 2024 12:21 am IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) और कुछ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग पर शनिवार को एक सम्मेलन आयोजित करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता विद्या चव्हाण ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चव्हाण ने कहा कि ‘‘विशेषज्ञों’’ ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे के सामने यह दिखाने की कोशिश की कि ईवीएम का ‘‘दुरुपयोग’’ कैसे किया जा सकता है। इस दौरान मुंबई के बांद्रा इलाके में ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ पर चव्हाण भी मौजूद थीं।

चव्हाण ने बताया कि मंगलवार को राकांपा (शरदचंद्र पवार) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल के समक्ष भी इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था।

एमवीए ने पिछले महीने हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ईवीएम में कथित हेरफेर का आरोप लगाया था जिसमें विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

चव्हाण ने कहा, ‘‘शनिवार (14 दिसंबर) को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिखाया जाएगा कि ईवीएम का दुरुपयोग कैसे किया जाता है।’’

भाषा सिम्मी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers