मुंबई : Baba Siddique Murder Case : मायानगरी मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में कई राउंड फायरिंग की। जिसमे उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Baba Siddique Murder Case : वहीं इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अभी तक कुल छह आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इनमे से अब तक तीन लोगों धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीन लोग जासिन अख्तर, शिवा प्रसाद गौतम, शिबू लोनकर अब भी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मुंबई तट के पास नौका हादसे में 13 लोगों की…
9 hours agoखबर महाराष्ट्र नौका हादसा दो
9 hours ago