पुणे में कबाड़ गोदाम में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

पुणे में कबाड़ गोदाम में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 10:18 PM IST

पुणे, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को कबाड़ गोदाम में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट शाम साढ़े पांच बजे बीटी कवाडे रोड इलाके में हुआ।

मुंधवा पुलिस थाने के निरीक्षक नीलकंठ जगताप ने बताया, ‘‘एक कबाड़ गोदाम में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट उस समय हुआ जब मजदूर फ्रिज के हिस्सों को अलग कर रहे थे।’’

हालांकि, एक दमकल अधिकारी ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब कबाड़ गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी खाली सिलेंडर को तोड़ रहे थे।

पुलिस ने मृतक की पहचान महमूद शेख के रूप में की है और बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शफीक माधव

माधव